Welcome to Agarsen Dham

जालंधर के महेश और पूनम गौयल ने श्री अग्रसेन धाम में मनाई अपनी सिल्वर जुबली मैरिज अनवेरसरी।

96वा हवन यज्ञ करवा कर लिया कुलदेवी महालक्ष्मी जी का आषीर्वाद
पंडित जी ने करवाई रिंग सेरेमनी, जयमाला और फिर से सात फेरे
सभी रिश्तेदारों और मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए केक भी काटा और प्रसाद ग्रहण किया।
संजीव जिंदल ने भी इसी समारोह में मनाया अपना जन्म दिवस। लिया कुलपिता का आषीर्वाद।
कल श्री अग्रसेन धाम में जन्म दिन और 25वी मैरिज अनवेरसरी दो अलग अलग परिवारों द्वारा सामूहिक तौर पर दोनों परिवारों के रिश्तेदारों के बीच मनाई गई। जालंधर से आये महेश गौयल और पूनम गौयल की कल 25वी मैरिज अनवेरसरी थी। कुछ दिन पहले पूनम गौयल अपनी बहन के साथ श्री अग्रसेन धाम में आई थी जब श्री अग्रसैन धाम के भजन गायक श्री ओम प्रकाश गौयल जी के हवन यज्ञ करवाने की बारी थी। उस दिन हवन यज्ञ से मिले आनंद को देखते हुए पूनम जी ने अपनी मैरिज अनवेरसरी के लिए 18 जनवरी के हवन बुक करवा दिया। उनकी मैरिज अनवेरसरी समारोह में शामिल होने के लिए और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए उनके लगभग सभी रिश्तेदार श्री अग्रसेन धाम पहुंचे थे। इसी तरह संजीव जिंदल की तरफ से भी उनका जन्म दिवस मनाने के लिए उनके भी रिश्तेदार इस खुशी के मौके का गवाह बने और सभी ने गौयल और जिंदल परिवार को इस खूबसूरत मौके की मुबारकबाद दी। सभी ने मिलकर कुलदेवी महालक्ष्मी जी सहित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और फिर हवन यज्ञ किया। इसके बाद पंडित जी द्वारा पूनम और महेश गौयल जी की मंत्रोचारण के बीच पहले रिंग सेरेमनी और जयमाला की रस्म पूरी करवाई। इसके बाद इस जोड़े को 25 साल पहले शादी के दिन की याद ताजा करवाते हुए हवन यज्ञ की अग्नि के समक्ष फेरे करवाये। इसके बाद संजीव जिंदल और महेश गौयल व पूनम गौयल ने श्री अग्रसैन धाम की तरफ से उनके लिए विशेष रूप से मंगवाए गए केक काटे व श्री अग्रसैन धाम के केशियर श्री सतीश सिंगला ने दोनों परिवारों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ओमप्रकाश गौयल,ममता गौयल,तरुण गौयल, मोती लाल गौयल,मुकेश गौयल,बबली गौयल,राकेश गौयल,किरना देवी,नैंसी बिंदल अम्बाला,मीनाक्षी बिंदल,अभिनव बिंदल,राजेश गर्ग, रेखा गर्ग, मानवी गर्ग, आरव गर्ग, संजीव जिंदल,अंजू सोनू सिंगला,राकेश बंसल, स्वीटी बंसल, सुनील बंसल मोक्ष गौयल और विजय गर्ग जी मौजूद रहे।
जय श्री अग्रसेन जी की
सुनील जैन मित्तल

 

आज श्री अग्रसेन धाम में 97 हवन यज्ञ हुए सम्पन
भेरू बीकानेर नमकीन के मालिक जतिंदर सिंह जीतू और उनकी धर्मपत्नी ने लिया 97वे हवन यज्ञ का लाभ।
22 जनवरी के लिए 51 किलो के लड्डू का प्रसाद भी तयार कर रहे है भेरू बीकानेर वाले जतिंदर सिंह।
श्री अग्रसेन धाम में चल रहे 1100 दिवसीय हवन यज्ञ के लिए आज 97वे हवन यज्ञ का लाभ श्री जतिंदर सिंह भेरू बीकानेर नमकीन वालो ने लिया। इनकी सिविल सिटी और संगम चौक चुहदपुर रोड पर भेरू बीकानेर नमकीन के नाम से दुकान है। कल शाम को जब उनका हवन यज्ञ कैंसिल हुआ जिनका पहले से आज के लिए बुक था तो कुलदेवी महालक्ष्मी जी ने इनका नंबर सामने ला दिया और इन्हें फोन करके हवन यज्ञ के लिए आने को प्रेरित किया। जैसे ही मैंने इन्हें श्री अग्रसेन धाम में हवन यज्ञ के लिए सुबह आने को कहा तो उन्होंने आने का निमंत्रण स्वीकर करके मेरी सारी टेंशन को खत्म कर दिया और आज सुबह अपनी धर्मपत्नी पूर्णिमा के साथ श्री अग्रसेन धाम पर पह्यनचे और बड़ी ही श्रद्धाभाव से हवन यज्ञ और महालक्ष्मी जी के पूज किया। हवन यज्ञ से प्रसन्न होने के बाद उन्होंने 5100/-रुपये धाम के लिए भी दिए। जय श्री अग्रसैन जी की।
सुनील जैन मित्तल
98885 35509