लुधियाना में हंबड़ा रोड स्थित श्री गोबिंद गौ धाम के पास 11 करोड़ की लागत से श्री अग्रेसन धाम का निर्माण होगा। महाराज अग्रसेन द्वारा चलाई गई एक ईंट एक रुपये वाली प्रथा को आगे बढ़ाते हुए चांदी का सिक्का भी जारी किया गया।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के हंबड़ा रोड स्थित श्री गोबिंद गौ धाम के पास 11 करोड़ की लागत से श्री अग्रेसन धाम का निर्माण होगा। अग्रवाल परिवार मिलन संघ की ओर से महाराज अग्रसेन जी के जयकारों के बीच नींव पत्थर रखा गया। हुआ। महाराज अग्रसेन द्वारा चलाई गई एक ईंट एक रुपये वाली प्रथा को आगे बढ़ाते हुए चांदी का सिक्का भी जारी किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की युवा नेत्री निधि गुप्ता ने भी महाराज अग्रसेन मंदिर निर्माण की समस्त अग्रवालों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि सभी अग्रवाल इस नेक कार्य मे सहयोग जरूर दें।
पूर्व पार्षद बाऊ हेम राज अग्रवाल व वार्ड नंबर 81 की पार्षद राशि अग्रवाल की तरफ से श्री अग्रसैन धाम के निर्माण के लिए ईंटो की सेवा लेते हुए कहा कि आज अग्रवाल समाज के लिए गौरव का दिन है। उधर, पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल ने भी नींव पत्थर समारोह में अपने हाथों से ईंट लगाते हुए कहा कि इस धाम के बनने से समूचा अग्रवाल समाज एक मंच पर इकट्ठा हो जाएगा। जिसके लिए उन्होंने अग्रवाल परिवार मिलन संघ को बधाई भी दी।
अग्रवाल समाज के युवा भजन गायक हेमन्त अग्रवाल ने महाराज अग्रसैन, माता भनभोरी का गुणगान किया। इस मौके पर पूरे पंजाब की 70 फीसदी अग्रवाल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपने हाथों से एक ईंट लगाकर कुल देवी महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद लिया। नींव पत्थर निर्माण की मुख्य सेवा श्री राजनन्द गुप्ता व पुष्पिंदर अग्रवाल परिवार द्वारा की गई। अग्रवाल परिवार मिलन संघ के प्रधान सुनील जैन मित्तल व केशियर सतीश सिंगला और प्रेस सचिव परवीन बंसल ने इस समारोह में आने वाले सभी अगर्वन्धुओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में अन्य के अलावा अग्रवाल समाज के प्रदीप अग्रवाल जनपथ एस्टेट, पार्षद राशि अग्रवाल, बिपन जैन श्रमण स्वीट्स, कांग्रेसी नेता हेमराज अग्रवाल, भाजपा नेता इंदर अग्रवाल समेत कई गणमान्य विशेष रूप से मौजूद हुए। मंच पर कमलेश गुप्ता ने सभी गणमान्यों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अशोक भारती गोयल, राजनंद गुप्ता, पुष्पिंदर अग्रवाल, कनव गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, जय पाल गर्ग, एस.के गुप्ता, संजय गर्ग, सुबोध सूद, नरेश कंसल,अश्वनी गोयल, सुरेश गोयल सीए, सतपाल गोयल, संदीप सिंगला, विक्की बंसल, युवा प्रधान अमित गुप्ता, हैप्पी जिंदल, रीटा गोयल महिला प्रधान, कमलेश गुप्ता, निधि गुप्ता, कामनी बांसल, कविता मित्तल, अरूणा गर्ग, ईशा मित्तल, कनिका मित्तल, शिल्पा गर्ग, विनय सिंगला, नरिंदर बांसल, दीपक बांसल, मितेश जिंदल, नरेश बांसल, रोहित बांसल, सतीश बांसल समेत लुधियाना एवं पंजाब के विभिन्न जिलों से अग्रवाल समाज भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।